DMW Trade Apprentice Recruitment 2021 डीजल लोको मॉडर्नाइज़ेशन वर्क्स में DMW Apprentice Bharti 2021 की तलाश कर रहे भारत के सभी राज्यों के होनहार महिला पुरुष अभ्यर्थियों को DMW Trade Apprentice Jobs पाने का सुनहरा अवसर, दरअसल हाल ही में भारतीय रेलवे ने डीएमडब्ल्यू के अंतर्गत अपरेंटिस पदों पर भर्ती हेतु Railway Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। डीजल लोको मॉडर्नाइज़ेशन वर्क्स भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो Indian Railway Diesel Loco Modernization Works द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम के पूर्व निर्धारित प्रारूप में भारत के सभी राज्यों के मूल निवासी DMW Trade Apprentice Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। DMW Trade Apprentice Recruitment से जुड़ी विभागीय विज्ञापन अवलोकन कर लें। इसके साथ ही Police Jobs नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
Indian Railway Dmw Trade Apprentice Notification 2021
DMW Trade Apprentice Jobs 2021
Department
भारतीय रेलवे
Jobs Board
डीजल लोको मॉडर्नाइज़ेशन वर्क्स
Post Name
अपरेंटिस
Total Post
182 पद
Experience
फ्रेशर एवं अनुभवी
Salary
5200 – 20200/- रुपया
Category
रेलवे सरकारी नौकरी
Jobs Type
गवर्नमेंट जॉब
Apply Mode
ऑनलाइन
Fees Mode
ऑनलाइन
Exams Level
राज्य स्तरीय
Language
हिंदी / अंग्रेजी
Area
संपूर्ण भारत
Starting Date
09/03/2021
Close Date
31/03/2021
DMW Patiala Apprentice Vacancy Details
पद का नाम
पदों की संख्या
01. इलेक्ट्रिशियन
70
02. मैकेनिक
40
03. इंजीनियर
32
04. फिटर
23
05. वेल्डर
17
कुल पद
182
Railway Jobs Qualification Details
शैक्षणिक योग्यता विवरण
10वीं / 12वीं / आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।
Diesel Loco Modernization Works Jobs Age Limit
आयु सीमा विवरण
कम से कम 18 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए।
DMW Trade Apprentice Pay Scale Details
वेतनमान:- जिन अभ्यर्थियों का विभाग द्वारा चयन किया जाता है। उन अभ्यर्थियों का पद अनुसार विभाग द्वारा 5200 – 20200/- रुपया प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाता है।
Application Fees
आवेदन शुल्क :- डीजल लोको मॉडर्नाइज़ेशन वर्क्स जॉब्स के लिए निशुल्क का आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए विभाग की अधिसूचना की जांच करें।
आवेदन शुल्क विवरण
वर्ग का नाम
शुल्क
सामान्य :-
–
अन्य पिछड़ा वर्ग :-
–
अनु. जाति / अनु. जनजाति :-
–
How To Apply Dmw Trade Apprentice Recruitment Online Form
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- Railway DMW Patiala Apprentice Online Form 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट dmw.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को भलीभांति अवलोकन कर लेवे उसके बाद ही नीचे दिए गये निर्देश का पालन कर संबंधित विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं-
» सबसे पहले नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करें।
» उसके बाद विज्ञापन को भली-भांति अवलोकन कर लें।
» अब भारतीय रेलवे डीएमडब्ल्यू अपरेंटिस ऑनलाइन फार्म लिंक को क्लिक करें।
» सबमिट बटन को क्लिक करें।
» उसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
» अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
» अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें
DMW Trade Apprentice Jobs Selection Process
चयन प्रक्रिया
Railway DMW Jobs 2021 की संपूर्ण चयन प्रक्रिया नीचे दर्शित है। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा।
» मेरिट सूची
» दस्तावेज सत्यापन
» मेडिकल टेस्ट
डीजल लोको मॉडर्नाइज़ेशन वर्क्स जॉब्स चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए Dmw Official Notification देखें।
DMW Trade Apprentice Important Dates
अधिसूचना तिथि
09/03/2021
आवेदन प्रारंभ तिथि
09/03/2021
आवेदन अंतिम तिथि
31/03/2021
स्थिति
अधिसूचना जारी
सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज :- अगर आप केंद्र सरकार के अंतर्गत इंडिया गवर्नमेंट जॉब पाने की सपना देख रहे हैं तो आपको नीचे तालिका पर दिए गए बेसिक शासकीय दस्तावेज रखना अनिवार्य है।
गवर्नमेंट जॉब के लिए जरूरी दस्तावेज
» शिक्षा प्रमाण पत्र
» आधार कार्ड
» जाति प्रमाण पत्र
» निवास प्रमाण पत्र
» जन्म तिथि प्रमाण पत्र
» पासपोर्ट साइज फोटो
» रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
» अन्य दस्तावेज
महत्वपूर्ण निर्देश
Railway DMW Patiala Apprentice Recruitment 2021 आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें। अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें अन्यथा आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। आप चाहे तो जनहित में आप अपने Friends के पास Social Media के माध्यम से Share कर सकते है।